गरियाबंद : जर्जर स्कूल भवन से निकला हुआ समान का नीलामी सूचना
- गरियाबंदछत्तीसगढ़निलामी सूचना
- June 7, 2022
- 560
गरियाबंद : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गरियाबंद के पुराने जर्जर भवन को तोड़ा गया है। जिससे प्राप्त लकड़ी खिड़की चौखट दरवाजा चौखट राप्टर लोहे की पाईप, कवेलू फरती एडबेस्टस शीट, टीना शीट एवं अन्य सामग्री शाला के लिए अनुपयोगी हो गया है। जिसे सार्वजनिक तौर पर नीलाम किया जाना है।
उक्त सामग्री का अवलोकन शाला समय में किया जा सकता है। नीलामी दिनांक :- 10.06.2022 समय 10.00 बजे 12:00 बजे तक |