धोखाधड़ी : राजिम पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर, महासमुंद का फरार आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी : राजिम पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर, महासमुंद का फरार आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद – जिला में धोखाधडी संबंधी अपराध में कठोर कार्यवाही करने दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 05-06-2022 को प्रार्थी थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 13-05-2022 को दोपहर 02.00 बजे आरोपी वाहन कार शियाज का चालक अपने कार में 18 लीटर पेट्रोल कीमति 2100 रूपये को भरवाकर अपने मोबाईल से फोन पे के माध्यम से पैमेंट कर रहा हॅू कहकर धोखाधडी कर फरार हो गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 420,406 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारूति कार नंबर सीजी 04 एचयू 3171 शो होने पर आरोपी कार चालक का पतासाजी करने के दौरान दिनांक 05-06-2022 को घेराबंदी आरोपी चालक अब्दुल फैज ऊर्फ हैज पिता अब्दुल नईम कुरैशी उम्र 25 साल साकिन पीटियाझर थाना महासमुंद जिला महासमुंद (छग) का कृत्य अपराध धारा 420,406 भादवि का अपराध पाये जाने से दिनांक 05-06-2022 को गिरफ्तार कर कार को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर गरियाबंद जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल तिवारी थाना प्रभारी राजिम, विवेचनाधिकारी सउनि नकुल सिदार , प्रआर रवीन्द्र गिरी, आरक्षक जैलसिंह नागेश, रेखराम नेताम, उमेश ध्रुव , विमल लकडा का विशेष योगदान रहा

गिरफ्तार आरोपी का नाम – अब्दुल फैज ऊर्फ हैज पिता अब्दुल नईम कुरैशी उम्र 25 साल साकिन पीटियाझर थाना महासमुंद जिला महासमुंद (छग)

Related post

नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 26 हजार ठगी व धोखाधडी करने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 26 हजार…

  छुरा। गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस…
एटीएम हैकर : गरियाबंद पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी 31 नग एटीएम कार्ड के साथ

एटीएम हैकर : गरियाबंद पुलिस के हत्थे चढ़े तीन…

  गरियाबंद। मामला जिला गरियबांद के सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत् नगर में स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद का…
ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन का तीसरा दिन

ग्राम हीराबतर में आज श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का…

गरियाबंद – छुरा विकास खंड के ग्राम हीराबतर में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *