होली के रंगों से रंगी बहेराभांठा की गलियां, गीत,संगीत और नृत्य के साथ झूमते नजर आए ग्रामवासी

गरियाबंद(छुरा)। भारत देश और छत्तीसगढ़ का सबसे रंगीन और उमंगों से भरा हुआ त्यौहार होली इस साल ग्राम बहेराभांठा में धूमधाम से मनाया गया। होली न केवल रंगों का त्यौहार है, बल्कि यह हमारे समाज में एकता,भाईचारे और प्रेम का संदेश भी देता है। यही नजारा होली के दिन बहेराभांठा में देखने को मिला जहां सभी समाज के सभी धर्म और हर वर्ग के लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर पुराने गिले-शिकवे दूर कर एक साथ रंगों में रंगते हुए दिखे, चाहे वह युवा हो, बुजुर्ग हो, या महिलाएं, सब एक साथ खुशी मनाते एक-दूसरे से गले मिलते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिए।