
कांख में मिले सुसाईडल नोट, घर के कमरे में किया आत्महत्या, हुआ बड़ा खुलासा आरोपी गिरफ्तार
- GariyabandChhattisgarh
- November 9, 2024
- 462
गरियाबंद। इसी प्रकार थाना फिंगेश्वर की अगली कार्यवाही में दिनॉक 06.11.2024 के रात्रि 22ः30 बजे सूचक गिरधारी यादव निवासी लचकेरा थाना उपस्थित आकर मर्ग दर्ज कराया कि उनकी पत्नी नेहा यादव अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मिले सुसाईडल नोट, घर के कमरे में किया आत्महत्या, हुआ बड़ा खुलासा आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। जांच दौरान शव पंचनामा कार्यवाही में मृतिका के बांये कांख में मिले सुसाईडल नोट जिसमें लेख किये है कि उसके ससुर विष्णु यादव द्वारा उसे बेईज्जत करने की नियत से ईज्जत लुटना चाहते थे, इस बात को मृतिका के पति द्वारा जानने के बावजुद भी अपने पिता को कुछ नही बोलकर मृतिका का सपोर्ट नही करने से मृतिका परेशान होकर इस प्रताड़ना से तंग होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से अरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच दौरान अरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहों के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा गया।