कलेक्टर अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा के 4 प्रकरणों में 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत
- GariabandChhattisgarh
- September 11, 2024
- 299
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 4 प्रकरण में मृतक के परिजनों को प्रत्येक प्रकरण में 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6- 4 के प्रावधानानुसार प्रकरणों का निराकरण करते हुए मृतक के परिजनों को लाभान्वित किया है। इससे मृतक के परिजनों को आर्थिक सहारा मिलेगी। साथ ही परिवार के भरण पोषण में मदद मिलेगी।
प्राकृतिक आपदा के 4 प्रकरणों में 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवभोग तहसील के ग्राम मगररोड़ा निवासी 04 वर्षीय बालिका बबली कश्यप की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन दुर्गेश कुमार कश्यप को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह गरियाबंद तहसील के ग्राम धवलपुरडीह निवासी 14 वर्षीय खिलेंद्र कुमार यादव का तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन डोमार सिंह यादव को 4 लाख रूपये,
धवलपुरडीह निवासी 8 वर्षीय तुषार यादव का तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन निर्मल यादव को 4 लाख रूपये तथा राजिम तहसील के ग्राम हथखोज निवासी 5 वर्षीय बालिका कुमारी नूरी निषाद का सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन लवकुमार निषाद को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।