- हादसा ब्रेकिंग
- No Comment
हादसा ब्रेकिंग: यात्री बस और टैंकर में जबरदस्त टक्कर, चालक सहित कई लोग दुर्घटना में घायल

हादसा ब्रेकिंग: गरियाबंद देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग मे आज गुरूवार को दोपहर 12.20 बजे के आसपास यात्री बस और भारत पेट्रोलियम के टैंकर के बीच जबरदस्त दुर्घटना हो गई जिससे दोनों वाहनों के सामने के हिस्से का परखच्चे उड़़ गये।
वाहन चालक सहित कई लोग इस दुर्घटना मे घायल होने की जानकारी मिल रही है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 38 किमी दूर इंदागांव और कोयबा के बीच की यह दुर्घटना बतायी जा रही है।