- Chhattisgarh
- No Comment
जनपद पंचायत गरियाबंद परिसर में कर्मचारियों द्वारा चला स्वच्छता अभियान

गरियाबंद। जनपद पंचायत गरियाबंद में आदरणीय कलेक्टर दीपक अग्रवाल सर व जिला पंचायत सीईओ मेम के निर्देशन में व जनपद पंचायत गरियाबंद के नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमजद जाफरी सर के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्वच्छता हेतू कचड़ा नही करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी को शपथ दिलाया गया।
जनपद पंचायत गरियाबंद परिसर में कर्मचारियों द्वारा चला स्वच्छता अभियान
जनपद पंचायत गरियाबंद में नव पदस्थ सीईओ जाफरी सर द्वारा पदभार ग्रहण तुरंत जनपद पंचायत के सभी शाखा में भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए व विशेष कर ऑफिस में साफ सफाई व्यवस्था और सभी ऑफिस कागजात फाइल को व्यवस्थित तरीके से रखने हेतू निर्देशित किया गया। आज स्वच्छता अभियान में अतिरिक्त सीईओ एमएल पैकरा सर, नरेगा पीओ सिराज खान, बीसी भानेश्वरी यादव,pmay बीसी खुसबू, प्रभारी बीपीएम श्री राकेश साहू, यंग प्रोफेशनल पंकज कुटारे, सहायक विकाश विस्तार अधिकारी दयानंद सोम, क्षेत्रीय समन्वयक दुर्गेश साहू, प्रफुल देवांगन, तकनिकी सहायक, मंजू, कंचन, अनामिका, क्षमता व समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।