वन्यप्राणियों के लिए बिछाये गये जाल, शिकार के नियत से लगाये गये फंदा में खुद फस गये शिकारी

वन्यप्राणियों के लिए बिछाये गये जाल, शिकार के नियत से लगाये गये फंदा में खुद फस गये शिकारी

गरियाबंद। वन परिक्षेत्र तौरंगा (बफर) के अंतर्गत आने वाले गौरगांव सर्कल वन्यप्राणियों के लिए अवैध शिकार के बिछाये गये, जाल एवं शिकारियों की जप्ती कार्यवाही प्रकरण में मुख्य रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं उप निदेशक उ.सी.टा.रि. गरियाबंद वरूण जैन के दिशानिर्देशन में सहायक संचालक तौरंगा उ.सी.टा.रि गरियाबंद जे.पी. दरों के मार्गदर्शन में प्राप्त जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र तौरंगा (बफर) के अंतर्गत आने वाले गौरगांव सर्कल, यन परिसर खरताबेड़ा, कस क्रमांक 1167 क्षेत्र में वन अपराध (अवैध शिकार) के नियत से लगाये गये फंदा (जाल) को जप्त कर 02 आरोपियों (1) रायबन पिता साउसमता, जाति गोंड़ पता ग्राम देवबंदवेहरा, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा), (2) सदपत्ति पिता गोन्दुसान्ता, जाति गोंड़ पता ग्राम देवबंदबेहरा, (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर अपराध की पुष्टि करने एवं पुछताछ की विधि संगत कार्यवाही करने हेतु परिक्षेत्र कार्यालय तौरंगा (मुकाम मैनपुर) लाया गया है।

बिछाये गये जाल, शिकार के नियत से लगाये गये फंदा में खुद फस गये शिकारी

जांच कार्यवाही दौरान मौके से फरार आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है। अवैध शिकार में लिप्त 02 आरोपियों को दिनांक 25/05/2024 को पकड़ा गया। विभागीय कार्यवाही करते हुये वन अपराध दर्ज कर कायन कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड पर जेल दाखिला की कार्यवाही की जायेगी।

उपरोक्तानुसार विभागीय कार्यवाही में राकेश सिंह परिहार, परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा, गौरीशंकर भोई, उपवनक्षेत्रपाल, तुकेश्वर यदु वनपाल, नितेश कुमार सारथी वनपाल,दानेश्वर कुमार ठाकुर, वनवक्षक, सुरज कुमार पात्र पेट्रोलिंग श्रमिक, मुकेश कुमार सिन्हा सुरक्षा श्रमिक, विमल कुमार सुरक्षा श्रमिक, मोती राम पेट्रोलिंग श्रमिक एवं अन्य समस्त स्टाप का सहयोग प्राप्त हुआ।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *