वर वधू को भेंट किए आम का पौधा छत्तीसगढ़ी कलाकार मनोज पटेल पर्यावरण का दिए संदेश

वर वधू को भेंट किए आम का पौधा छत्तीसगढ़ी कलाकार मनोज पटेल पर्यावरण का दिए संदेश

विवाह में वर-वधू को छत्तीसगढ़ी कलाकार ने भेंट किए आम के पौधे

गरियाबंद/छुरा। आम तौर पर शादी समारोह में रुपए और अन्य उपहार देने का रिवाज है। आपको बता दें कि छुरा विकास खण्ड के खरखरा निवासी मनोज पटेल छत्तीसगढ़ी कलाकार व उनके साथी उमेश, आकाश, लेखु के टीम ने स्वच्छ पर्यावरण ही जीवन है की भावना को लेकर अभियान चलाया हुआ है। वे नवविवाहित वर वधू को उपहार की बजाय आम के पौधे थमाये हैं।

वर वधू को भेंट किए आम का पौधा छत्तीसगढ़ी कलाकार मनोज पटेल

वर-वधू ने इस उपहार की प्रशंसा कर, उनकी पूरी जिम्मेदारी से रखवाली करने का प्रण लिया। जिस तरह शादी के पवित्र बंधन को निभाना है उसी प्रकार पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ पौधों की पूरी जिम्मेदारी के साथ रखवाली कर इस बंधन को भी निभाएंगे। मनोज पटेल ने कहा कि पेड़ पौधों एवं यज्ञ से प्रकृति का संरक्षण होता है।

अनेक जीव जंतुओं का आश्रय एवं खाद्य सामग्री की उपलब्धता होती है। यह कार्य  सभा ग्राम लोहझर के नैन सिंह साहु के पुत्र वर लकेश्वर और वधु वंदना के विवाह उत्सव पर एवं अन्य गांवों में आशीर्वाद के रूप में किया गया। बतादें कि मनोज पटेल ने जोड़े को पौधे भेंट कर इसकी शुरुआत की थी। पटेल गांव में होने वाले हर शादी समारोह में यह उपहार देकर पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं।


There is no ads to display, Please add some

Related post

अवैध रेत परिवहन के मामले में पांच सरपंच एवं तत्कालीन सचिवों को नोटिस एसडीएम राजिम ने जारी किया नोटिस

अवैध रेत परिवहन के मामले में पांच सरपंच एवं…

गरियाबंद। रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी संबंध…
ग्राम दुतकईया शिव लिंग खण्डन करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्राम दुतकईया शिव लिंग खण्डन करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

गरियाबंद। मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.05.2024 को प्रार्थी बोधन साहू निवासी दुतकईया के द्वारा थाना राजिम आकर…
गरियाबंद वनमंडलाधिकारी द्वारा तेन्दूपत्ता फड़ो पर किया गया निरीक्षण

गरियाबंद वनमंडलाधिकारी द्वारा तेन्दूपत्ता फड़ो पर किया गया निरीक्षण

गरियाबंद। लक्ष्मण सिंह वनमंडलाधिकारी के द्वारा बारुका समिति के बारुका फड़ एवं पोड़ समिति के पोंड़ फड़ के तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *