बम की चपेट में आने से मादा भालू की मौत पर शंका, अधिकारी जुटी है जांच पर

बम की चपेट में आने से मादा भालू की मौत पर शंका, अधिकारी जुटी है जांच पर

गरियाबंद। जिले के ग्राम खोखमा के गाय बैल का चरवाहा से खबर मिला कि इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1243 पहाड़ी के नीचे जंगल मे एक भालु मरा हुआ है, जिसकी जबड़ा फटा हुआ और आगे के दोनो पैर का नाखुन भी नहीं है, सूचना मिलते ही सुशील सागर वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर अपने स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दिया। चूंकि मादा भालु का उम्र लगभग डेढ़ दो साल का पोटाश बम से शिकार करने का शंका हो रहा है, इस कारण उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद  वरुण जैन के द्वारा रणवीर घमशील डीएफओ जंगल सफारी रायपुर एवं आलोक बाजपेयी डीएफओ कांकेर से चर्चा कर डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया।

बम की चपेट में आने से मादा भालू की मौत पर शंका

आज सुबह डॉग स्क्वाड टीम का मदद लिया गया, और एन्टीपोचिंग टीम के द्वारा पोटाश बम बेचने वालो का पतासाजी किया गया, फिर भी आरोपियों का पता नहीं चल पाया। दो वेटनरी डॉक्टर के उपस्थिति मे मृत मादा भालु का पोस्टमार्टम किया गया।

उसका पंचनामा बनाया गया, उसके उपरांत विधिवत वन अमलो की उपस्थिति मे मृत मादा भालु का दाह संस्कार किया गया, उसका भी पंचनामा बनाया गया। मादा भालु का मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकता है। मृत मादा भालु का वन अपराध पंजीबध्द किया गया हैं।

आसपास के गांव मे पोटाश बम बेचने वाले एवं मादा भालु का शिकार करने वाले आरोपियों का पतासाजी एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा किया जा रहा हैं।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *