
गरियाबंद/फिंगेश्वर। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023-24 का परिणाम आ चुका है,जिसमें नगर में संचालित जुपिटर पब्लिक स्कूल फिंगेश्वर की प्रज्ञा साहू पिता भुनेश्वर साहू एवं माता श्रीमती हेमलता साहू ग्राम दर्रीपार का चयन हुआ है। यह प्राइमरी स्तर की अत्यंत प्रतियोगी एवं कठिन परीक्षा होती है।इसमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 75 सीट एवं नगरीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए 25ः सीट आरक्षित होती है।
प्रवेश परीक्षा में जुपिटर पब्लिक स्कूल फिंगेश्वर से प्रज्ञा साहू का हुआ चयन
नगर जुपिटर पब्लिक स्कूल के संचालक जितेन्द्र साहू, शिक्षक रूपेश्वरी साहू,ओमलाता साहू,रश्मि साहू, धनेश्वरी मार्कण्डेय, पूजा निषाद, मनीषा ठाकुर, प्रियंका साहू, दिव्या ध्रुव, जनकलली शुक्ला, रुपाली यादव, शशि श्रीवास्तव, उपासना यादव, भगवती मांडले, टाकेश्वरी साहू, रुपाली महानंद सहित नगरवासियो ने बधाई दिया।