पड़ोसी निकला चोर: हजारों के सोना-चांदी को चोरी कर छुपा कर रखा था विगत दो वर्षो तक

पड़ोसी निकला चोर: हजारों के सोना-चांदी को चोरी कर छुपा कर रखा था विगत दो वर्षो तक

गरियाबंद पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गरियाबंद/मैनपुर। पुलिस कप्तान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले  के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर एवं एसडीओपी बाजी लाल सिंह अनुविभाग मैनपुर के मार्ग दर्शन में थाना मैनपुर पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को 24 घण्टा के अन्दर गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा चुराये गये सोना-चांदी के जेवर को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना मैनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 30.06.2022 से 01.07.2022 के दरम्यानी दिन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में रखे चांदी के जेवर एक जोडी चांदी के पहुची किमती 10000/रु, दो जोडी चांदी की बिछिया किमती 1000/रु एक नग चांदी की करधन किमती 5000/रु, एक जोडी चांदी के पैठी किमती 8000/रु सोने की 14 नग लॉकेट किमती 42000/रु, एवं नगदी रकम 16800/रु को घर कमरे में लोहे के संदूक में रखा था तथा मै दिनांक 30.06.22 को अपनी मायके झरियाबाहरा गयी थी और मेरे पति काम पर गया था घर वापस आने पर अपने कमरे में रखे लोहे के संदूक में लगा ताला टूटा हुआ तथा संदूक में रखे सोना-चांदी का जेवर व नगदी रकम नही था।

पड़ोसी निकला चोर,हजारों के सोना-चांदी को चोरी कर छुपा कर रखा था

जिसे आसपास पता तलाश किया पता नही चला तभी चोरी गये सोना-चांदी जेवर को उसकी पडोसी हलधर मरकाम की पत्नि भोज बाई के द्वारा पहने जाने देखने पर अपने जेवर जैसा प्रतीत होने पर प्रार्थिया द्वारा थाना मैनपुर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/24 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान प्रार्थीया एवं गवाहो का कथन लिया जाकर आरोपी हलधर मरकाम से घटना के संबंध व चोरी गये मशरूका के संबंध में पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने घटना दिनांक 30.06.22 को प्रार्थिया के घर कमरे में घूस कर संदूक में रखे सोना-चांदी जेवर को चोरी करना अपराध घटित करना व प्रकरण में चोरी गये सोना-चांदी को आरोपी के कब्जे से चोरी गये मशरूका एक जोडी चांदी के पहुंची, दो जोडी चांदी की बिछिया, एक नग चांदी की करधन एक जोडी चांदी के पैठी, सोने की 14 नग लॉकेट कुल किमती 66000/रु को बरामद कर समक्ष गवाहन के जप्त किया जाकर आरोपी द्वारा अपराध घटित करने व जुर्म स्वीकार करने पाये जाने पर  आरोपी हलधर मरकाम पिता स्व धनिराम उम्र 40 साल साकिन बेगरपाला थाना मैनपुर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

24 घण्टे अन्दर चोरी के आरोपी को लिया हिरासत में संपूर्ण कार्यवाही थाना मैनपुर पुलिस टीम

उक्त कार्यवही में निरी. शिवशंकर हुर्रा, सउनि यदुराज ठाकुर, प्राआर. चूड़ामणि देवता, आर. 638 भगवान नेता आर, 747 कोमल धृतलहरे, आर 262 यादराम पटेल, आर. 468 मोती लाल, आर. 553 राउमण साहूकार की शहीदी की भूमिका जारी।

गिरफ्तार आरोपी हलधर मरकाम पिता स्व. धनीराम मरकाम उम्र 40 साल साकिन बेगरपाला

थाना मैनपुर जिला गरियाबंद बरामद चोरी  के समान एक जोडी चांदी के पहुंची, दो जोडी चांदी की बिछिया, एक नग चांदी की करधन एक जोडी चांदी के पैठी, सोने की 14 नग लॉकेट कुल किमती 66000/रु को बरामद किया गया।

Related post

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का हत्या फिर खेत में दफनाया सव हुआ खुलाशा

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने…

गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश में किया बडा खुलाशा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का…
आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल पीएम आवास मेला में हुए शामिल कहा रिश्वत मांगी तो होगी कड़ी कार्यवाई

आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास…

  Gariaband। गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद के मंगल भवन…
बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी

बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में…

गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी Gariaband। जिला मुख्यालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डॉ. सुनील रेड्डी कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *