
गरियाबंद/फिंगेश्वर। शासकीय प्राथमिक शाला टोहंगीपारा बासीन में पदस्थ प्रधान पाठक दीनादेवी साहू ने अपने पुत्र अनिल साहू एवं पुत्री रश्मि साहू के शुभविवाह के उपलक्ष्य में भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्योता-भोजन का आयोजन अपने कर्मभूमि विद्यालय में पूर्ण भोजन का व्यवस्था कर अपने हाथों से विद्यालय के समस्त बच्चों को खीर ,पुड़ी,बड़ा,दाल चावल ,सब्जी परोस कर कराया गया।बच्चों ने बहुत ही उत्साह उमंग के साथ न्योता भोजन का लुत्फ उठाया।न्योता भोजन कार्यक्रम में बासीन संकुल के शिक्षकों,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था।
प्रधानपाठक दीनादेवी साहू ने दिया न्योता भोजन
न्योता भोजन कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विद्या बाई धीवर,संकुल समन्वयक डीहू राम रावत द्वारा मां अन्नपूर्णा के पूजा अर्चना कर किया गया।विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत वंदन पश्चात आशीर्वचन के रुप मे बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्या बाई धीवर द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंर्तगत न्योता भोजन कार्यक्रम का प्रसंसा करते हुए कहा कि ऐसे समुदायिक भोज कार्यक्रम से सामाजिक समरसता का निर्माण होता है, यह बहुत ही अच्छा योजना है, प्रधानपाठक दीनादेवी साहू ने अपने पुत्र पुत्री के शुभविवाह के अवसर यह भोज दिए उसके लिए वह बहुत बहुत बधाई के पात्र है।
संकुल समन्वयक डीहू राम रावत ने भी सम्बोधित कर सभी शिक्षकों एवं पालको को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने प्रेरित किया और बताया कि आप छट्ठी, जन्मसंस्कार ,शुभविवाह ,जन्मदिवस, शादी के सालगिरह, आदि पर आयोजित कर सकते है।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक, शाला समिति के सदस्यों एवं संकुल केंद्र बासीन के शिक्षकों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगदान रहा।कार्यक्रम में प्रधानपाठक दीनादेवी साहू,संकुल समन्वयक डीहू राम रावत,राजेश साहू,चन्द्रसेन भारद्वाज,तेजराम साहू,रेवाराम घृतलहरे,शाला समिति अध्यक्ष विला बाई धीवर ,मानसरोवर रात्रे,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।