आबकारी विभाग गरियाबंद की  छापामार कार्यवाही में 30.0 लीटर महुआ शराब जप्त

आबकारी विभाग गरियाबंद की छापामार कार्यवाही में 30.0 लीटर महुआ शराब जप्त

गरियाबंद। कलेक्टर गरियाबंद दीपक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार एवम जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद ए. के. सिंह के सफल मार्ग दर्शन में दिनांक 13.03.2024 को आबकारी विभाग गरियाबंद की टीम द्वारा वृत्त गरियाबंद के ग्राम कनफाड़ निवासी दया राम सोरी पिता बल्दु सोरी साकीन कनफाड़ के रिहायसी मकान पर आकश्मिक छापा मार कर उनके कब्जे से 18.0 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवम दिनाक 14.03.2024 ग्राम रानीपरतेवा निवासी कौशलेंद्र देवांगन पिता चैत राम साकीन रानी परतेवा के रिहायसी मकान पर आकश्मिक छापा मार कर उनके कब्जे से 12.0 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। इस प्रकार 02 प्रकरणों में कुल 30.0 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण तैयार कर दोनो आरोपियों का रिमांड लिया गया है।

30.0 लीटर महुआ शराब जप्त आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही 

उपरोक्त कार्यवही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी सैनिक पदमन साहू, मिथिलेश सिन्हा, एवम वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा तथा रामविशाल ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *