गरियाबंद नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को पहुंचाया अस्पताल

गरियाबंद नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को पहुंचाया अस्पताल

कहा हर नागरिक का कर्तव्य है सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद करें

गरियाबंद। नपा अध्यक्ष ने दिखाई इंसानियत,दुर्घटना में घायल गंभीर को पहुचाए अस्पताल
गरियाबंद।सोमवार शाम को गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष ने एक बार फिर अपनी इंसानियत दिखाते दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला और पुरुष को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर उपचार प्रारंभ करवाए।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन और आशीष शर्मा अपने निजी आवश्यक कार्य से रायपुर जा रहे थे।उसी दौरान जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर कचना धुर्वा मंदिर के समीप एक मोटरसाइकल में सवार एक पुरुष और एक महिला जो सड़क परसुली जा रहे थे उसी दौरान एक झाड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे,उनकी गंभीर स्थिति को देख नपा अध्यक्ष और उनका साथ अपना रायपुर का कार्य छोड़कर घायलों को अपनी फॉरच्यूनर वाहन में पुरुष को और एक अन्य वाहन में घायल महिला को जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कर उपचार प्रारंभ कराते हुए पुनः रायपुर के लिए निकले।

गफ़्फ़ू मेमन ने दिखाई मानवता, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को पहुंचाया अस्पताल

नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने कहा कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में मदद करें। मैंने भी आज एक आम आदमी, आम नागरिक के इसी कर्तव्य को निभाया है।
यह एक संवेदनशीलता का विषय है कि कोई घायल सड़क पर हो और आप उसे अस्पताल तक ले जा सके तो जरूर ले जाएं। यह आम नागरिक का कर्तव्य और इसी कर्तव्य को मैंने भी आज निभाया । इसके साथ मैं यही भी अपील करता हूं कि हम सबको यातायात नियमों का पालन करना चाहिए , सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए और यह प्रयास करना चाहिए की दुर्घटनाएं नहीं हो।
उल्लेखनीय है कि कि नपा अध्यक्ष के द्वारा इससे पहले भी इस तरह का सहायता लोगो के साथ किया जा चुका है और दुर्घटनाग्रस्त लोगो को कई डफ़ें वे ख़ुद अपनी कार में ज़िला अस्पताल लाते देखा गया है।

Related post

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का हत्या फिर खेत में दफनाया सव हुआ खुलाशा

पति की हत्या प्रेमी के संग मिलकर पत्नि ने…

गरियाबंद पुलिस ने हत्या की साजिश में किया बडा खुलाशा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नि ने किया अपने ही पति का…
आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल पीएम आवास मेला में हुए शामिल कहा रिश्वत मांगी तो होगी कड़ी कार्यवाई

आवास मेला: गरियाबंद में जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास…

  Gariaband। गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल आज प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरियाबंद के मंगल भवन…
बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में गिरी कार,बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी

बारूका और कचना धुरवा के बीच गहरी खाई में…

गहरी खाई में गिरी कार, बाल-बाल बचे चिकित्सा अधिकारी Gariaband। जिला मुख्यालय के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डॉ. सुनील रेड्डी कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *