- Chhattisgarh
- No Comment
खुर्सीपार में विश्वकर्मा समाज के द्वारा महासभा का आयोजन किया गया, सभी क्षेत्रों से विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए

गरियाबंद/ गरियाबंद ब्लाक अंतर्गत ग्राम कुर्सी पर में विश्वकर्मा समाज का महासभा का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त विश्वकर्मा समाज के बंधुजन एवं नारी शक्ति शामिल हुई।
विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर सभा का आयोजन किया गया।
इस महासभा की आयोजन में विश्वकर्मा समाज के सभी क्षेत्रों से विश्वकर्मा बंधु एवं नारी शक्ति शामिल हुए।
महासभा का आयोजन में नए पदाधिकारी का भी चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से नए पदाधिकारी का चुनाव किया गया जिसमें मिलनसिंह विश्वकर्मा को अध्यक्ष जागेश्वर विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
हुमन साय विश्वकर्मा ग्राम कुर्सीपार कोषाध्यक्ष घासीराम विश्वकर्मा ग्राम लोहझर सह सचिव यशवंत विश्वकर्मा ग्राम पिपरछेड़ी सह सचिव सहदेव विश्वकर्मा ग्राम कोठीगांव को संचालक एवं राम विलास विश्वकर्मा भैंसामुड़ा संचालक शोभाराम विश्वकर्मा गोडलबाय संरक्षक सेवक राम विश्वकर्मा कोठीगांव संरक्षक यादराम विश्वकर्मा मडेली प्रवक्ता विट्ठल राम विश्वकर्मा मोहंदा को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
नवनियुक्त मिलन से विश्वकर्मा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमारे समाज के लोगों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए हमें शिक्षा के प्रति अग्रसर होना होगा।
नारी शक्ति को आगे बढ़ाने की बात कही।