- Gariaband
- No Comment
रोजगार दो न्याय दो कैपेन तहत पंचायत चलो वार्ड चलो महाअभियान चलाया गया

गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष गौरव मिश्रा दिशानिर्देश पर आज बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल के नेतृत्व में गरियाबंद ब्लाक के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में रोजगार तो न्याय दो कैपेन तहत पंचायत चलो वार्ड चलो महाअभियान को लेकर बिंद्रानवागढ़ में जनता के बीच पहुंच कर बीजेपी सरकार के झूठे वादों को उजागर करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत छिन्दोला में किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप विधानसभा सचिव देवेंद्र यादव nsui महासचिव सूरज यादव, पीला दाउ,लेखाराम पटेल खम्मन पटेल जितेंद्र यादव देवानंद ध्रुव,बालेश ध्रुव, गोविंदा ध्रुव,खोमेश्वर पटेल ,भूपेंद्र पटेल,खम्मन विश्वकर्मा,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।