- Gariaband
- No Comment
एक हाथ और एक पैर से गंभीर बीमार मरीजों को एम्स हॉस्पिटल रायपुर पहुंचाने का प्रयास सफल

गंभीर बीमार मरीजों को एम्स हॉस्पिटल रायपुर पहुंचाने का प्रयास सफल
छुरा। गरियाबंद जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आज भी जानकारी के अभाव में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल गरीब वर्ग के मरीज नहीं पहुंच पाते और अपना इलाज कराने के लिए भटकते रहते हैं।
यह गरीबों के लिए चिंता का भी एक विषय बन गया है, जिसे दूर करने के प्रयास छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान कर रही है। गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल भी निरंतर जरूरतमंदों की सेवा देते आ रहे हैं, समस्याओं की जानकारी होते ही मदद करने का प्रयास करते हैं।
एम्स हॉस्पिटल रायपुर पहुंचाने का प्रयास सफल
ग्राम पंचायत नवापारा के आश्रित ग्राम तिलाईदादर की देवकी कुमारी यादव जो कि हाथों की मोटापे बीमारी से ग्रसित है और ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम गोनबोरा के आदिवासी बुजुर्ग ईश्वर लाल ठाकुर 2 वर्षों से पैर में घाव हो जाने से दर्द होने के बाद भी घर पर ही रहकर जीवन व्यतीत कर रहे थे। इन दोनों को एम्स हॉस्पिटल रायपुर इलाज के लिए भेजा गया परिवार वालों ने संस्था का धन्यवाद किया।