
महात्मा ज्योतिबा फुले ,माता सावित्रीबाई फुले ,संत शिरोमणि भुवनेश्वरी शरण व्यास जैसे गौरवशाली इतिहास रहा है मरार समाज का – कपिल देव पटेल
रायपुर। मरार पटेल समाज जामगांव राज का वार्षिक उत्सव एवं शाकंभरी महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ ग्राम अटंग में मनाया गया । पूरे गांव में माता शाकंभरी जी की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकल गई तत्पश्चात हवन पूजन का कार्यक्रम संध्या 4:00 के बाद अतिथियों का आगमन एवं स्वागत सम्मान सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल, अध्यक्षता कपिलदेव पटेल जामगांव राज अध्यक्ष, विशेष अतिथि -वासुदेव पटेल तहसील अध्यक्ष कुरूद
बंसीलाल पटेल संरक्षक जामगांव राज ,सियाराम पटेल अध्यक्ष बगौद राज,भगवती पटेल अध्यक्ष तरेंगाराज,ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कलीराम साहू ,उपाध्यक्ष फतेहलाल तारक के रूप में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जामगांव राज अध्यक्ष कपिल देव पटेल ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है जहां महात्मा ज्योतिबा फुले ,माता सावित्रीबाई फुले जैसे महान समाज सेवक पैदा हुए जिन्होंने भारत में रूढ़िवादि परंपराओं को दूर करने, दलित पिछड़ा वर्ग को ऊपर उठाया तथा शिक्षा का अलख जगाया । माता सावित्रीबाई फुले जो भारत की प्रथम महिला शिक्षिका के रूप में आई और महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया । हमें गर्व है कि हमारे समाज में भुवनेश्वर शरण जी व्यास जैसे महान संत पैदा हुए, जिनका आज भी आश्रम शिरकट्टी में स्थित है ।
जैविक खेती से ही समाज का विकास सम्भव -जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल