परसदाजोशी रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 3 हाईवा जप्त
- Gariaband
- February 16, 2024
- 214
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश ने बताया कि खनिज विभाग के अमला द्वारा गुरूवार रात्रि 1 बजे ग्राम परसदाजोशी से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए हाईवा क्रमांक सीजी 07 बीएन 2034 वाहन चालक सुरेश पटेल एवं हाईवा क्रमांक एमएन 7095 के वाहन चालक अर्जुन यादव से गाड़ी जप्त कर राजिम पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 3 हाईवा जप्त
इसी तरह सरकड़ रेत खदान से हाईवा क्रमांक सीजी 07 सीएल 9025 के वाहन चालक विकास से गाड़ी जप्त कर पाण्डुका पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इन वाहनों में बिना अभिहवन पास के रेत परिवहन करने पर छग गौण खनिज अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।