- Gariyaband
- No Comment
सक्षम दिव्यांग स्कूल के बच्चे खाये कृमि की गोली

राजिम। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस दिनांक 10 फरवरी 2024 को जिसमें समस्त उपस्थित बच्चे को कृमि की गोली एल्बेंडाजोल खिलाया गया, सभी बच्चों को हाथ धुलाई व स्वच्छता का संदेश दिया तथा कृमि के कारण कुपोषण मानसिक विकार व एनीमिया जैसे बीमारी के बारे मे बताया गया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सक्षम दिव्यांग स्कूल के बच्चे गोली एल्बेंडाजोल खिलाया
उपस्थित कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से शिवेंद्र कुमार देवांगन आर. एच. ओ. व उमेश्वरी साहू प्रिंसपल व स्कूल स्टाप उपस्थित रहे, समस्त के उपस्थिति मे एल्बेंडाजोल की दवाई दी गई।