कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा
- गरियाबंद
- February 10, 2024
- 187
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, साक्षरता, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, आदिवासी विकास, एकलव्य विद्यालय एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने शालाओं में मूलभूत आवश्यकताओं एवं विद्यार्थियों के लिये अनुकुल वातावरण तैयार करने आवश्यक गतिविधियों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।
इसके अलावा महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे मध्याह्न भोजन, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, किचन गार्डन, सरस्वती सायकल योजना, पाठ्यपुस्तक, निर्माण कार्य, परीक्षा परिणाम, श्रम विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति की समीक्षा भी की।
शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, साक्षरता, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, आदिवासी विकास, एकलव्य विद्यालय एवं समग्र शिक्षा, समीक्षा
जिले में आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षणिक गुणवत्ता के बेहतर क्रियान्वयन के लिये प्राथमिक से हायर सेकेण्डरी स्तर तक सत्र प्रारम्भ होने के पूर्व वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर तैयार करने एवं कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता बी.एस. पैकरा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।