पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं मरार समाज : बृजमोहन अग्रवाल

पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं मरार समाज : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। मरार पटेल समाज महासंघ रायपुर जिला कार्यकारिणी के तत्वाधान में आराध्य देवी मां शांकम्बरी जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी रायपुर घड़ी चौंक में बड़ी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जंयती के असवर पर प्रसादी के रूप में सब्जी वितरण किया गया। इस अवसर पर माता शाकंभरी व भगवान श्रीराम की पूजा आराधना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी से माता शाकम्भरी की महिमा और मरार पटेल समाज के बारे में विचार रखे। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विशेष अतिथि महापौर श्री एजाज ढेबर, मरार समाज प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील पटेल, छगन मूंदड़ा, सतीश शर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने किया।
मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला समाज है। मेहनत कर लोगों के फल फूल शाकाहार भोजन प्रदान करते हैं। उन्होंने का कि अब आने वाले समय में शासन की योजनांओं का लाभ मरार पटेल समाज के लोगों को अधिक से अधिक मिलेगा जिससे उद्यानिकी फसल की उत्पादन अधिक से अधिक कर सके मरार पटेल समाज पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रहे है। छत्तीसगढ़ मरार महासंघ सब्जी वितरण कर परंपरा को निभा रहा है। इस तरह मरार पटेल समाज पर्यावरण का संरक्षण करने वाला समाज है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने संबोधित करते हुए कहा शाकाहार को बढ़ावा देने विगत पांच वर्षों से माता शाकंभरी जयंती पर रायपुर के घड़ी चौंक सहित पूरे जिले व प्रदेश के गांव-गांव में सब्जी वितरण किया जाता है। जिससे शाकाहार को बढ़ावा मिले। आगे उन्होंने कहा मरार पटेल समाज सब्जी उत्पादन के माध्यम से मिट्टी से जुड़ कर कार्य करते हैं। जिससे पर्यावरण संरक्षित होता है। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर ने भी मरार समाज की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा मिट्टी से जुड़ा हुआ समाज है। मंत्री बृजमोहन ने सब्जी वितरण की शुरुआत करते हुए सब्जी वितरण किया। सभी अतिथियों को सब्जी और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके अशोक बजाज ने भी मरार समाज की सराहना करते हुए सब्जी वितरण में भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में ईश्वर पटेल, पतिराम पटेल, पीताम्बर पटेल, महेन्द्र पटेल, पिनेश पटेल, संजय पटेल, विजय झा, अधिवक्ता देवा देवांगन, सादिक अली, पवन पटेल संयोजक छग. मरार पटेल महासंघ, नंद कुमार पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री राजेंद्र पटेल, श्रीमती द्रोपति हेमंत पटेल श्रीमती शारदा पटेल, मनराखन पटेल अध्यक्ष अभनपुर राज जोहित राम पटेल जिला अध्यक्ष दुर्ग ललित पटेल, मुन्ना पटेल अध्यक्ष रायपुर राज, त्रिपुरारी पटेल, पीतांबर पटेल, कुमार पटेल, मधुसूदन पटेल संयोजक पतिराम पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष देवचरण पटेल, पीतांबर पटेल महामंत्री पिनेश पटेल, शेखर पटेल, धर्मेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, होरीलाल पटेल, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती तारा पटेल, पदमनी पटेल, युवा प्रकोष्ठ यशवंत पटेल ,हरीश पटेल ,यश पटेल, घनश्याम पटेल, हिमसागर पटेल ,हेमंत पटेल और झाड़ी राम पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


There is no ads to display, Please add some

Related post

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना फेल

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर…

नक्सलियों द्वारा आमजन एवं सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना को जिला…
बिना डिग्री इलाज, झोलाछाप डॉक्टरों  कर रहे हैं जिला स्वास्थ्य विभाग से आंख मिचौली…

बिना डिग्री इलाज, झोलाछाप डॉक्टरों कर रहे हैं जिला…

गरियाबंद/छुरा। आपको बता दे कि इन दिनो अभी गर्मी का मौसम चल रहा है तापमान 40 सेंटीग्रेट अधिक चल रहे हैं…
छाल क्षेत्र में हाथी के बाद ,भालू का दहशत हमले से फारेस्टगार्ड की माँ की हुई मौत

छाल क्षेत्र में हाथी के बाद ,भालू का दहशत…

Raigarh। छाल क्षेत्र में हाथी के बाद भालू ने दहशत फैला दिया है । आज छाल क्षेत्र में भालू के हमले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *