
गरियाबंद। छुरा नगर में इन दिनों चोरों का आतंक सा देखने को मिल रहा है जहां मुख्य चौराहों के व्यापारिक स्थलों से ही वाहनों की चोरी की घटनाएं निकल कर सामने आ रही है जो एक बेहद चौंकाने वाली घटना है। बीते 17 तारीख की रात को छुरा से कोमाखान रोड पर स्थित पॉवर ट्रेक्टर शो रूम सुबह खुला तो उन्होंने देखा कि शोरूम के भीतर से चोरों ने नये ट्रेक्टर को किसी तरह चालु कर शोरूम में लगे बाउंड्री वॉल को तोड़ कर चुरा ले गए थे शोरूम के मालिक सांतनु सिन्हा ने उक्त घटना कि जानकारी छुरा थाना पहुंच कर दर्ज कराई। जिसके बाद कारवाही शुरू हुई जहां मामला रोचक रूप लेता हुआ नजर आया। कहते हैं कि चोर के दाढ़ी में कही न कही तिनका छूट ही जाता है ठीक वैसे ही तिनका गाढ़ी के ईंधन के रूप में छूट गया था, चोरों ने जो गाड़ी चुरा कर छुरा से फिंगेश्वर मुख्य मार्ग से कहीं ले चाना चाहते थे किन्तु रास्ते में डीजल खत्म हो जाने पर मुडा़गांव के पास झाड़ियों में गाड़ी खड़ी कर वहां से भांग खड़े हुए। शोरूम मालिक के अनुसार “घटना स्थल पर गाड़ी के साथ साथ एक बेग भी बरामद हुआ है जो इस पुरे घटनाक्रम को एक नया मोड़ दे सकता है” फिलहाल गाड़ी के तमाम कागजात के आधार पर सोल्ड गाड़ी को डीलर्स को सौंप दिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
वहीं दूसरी चोरी की घटना सदर रोड़ की है जहां वरिष्ट कांग्रेसी नेता के घर के सामने से लाल कलर का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सी जी 04-K-8163 को चोरों ने बेधड़क उड़ा लिया। हालांकि की चोरी की घटना के बाद शैलेन्द्र दिक्षित ने छुरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन थाना मुख्यालय नगर में इस तरह की चोरी की घटनाएं एक गंभीर और सोचनीय विषय है।