पुलिस ने हेलमेट लगाकर बाइक से निकाली जागरूक रैली, नपा अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की यातायात नियमों का पालन करने की अपील

पुलिस ने हेलमेट लगाकर बाइक से निकाली जागरूक रैली, नपा अध्यक्ष एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की यातायात नियमों का पालन करने की अपील

 

गरियाबंद। केंद्रीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज गरियाबंद पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में जागरूकता रथ के साथ पुलिस अधिकारी नपा अध्यक्ष सहित एक सैकड़ा से अधिक बाइक सवार पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर रैली में हिस्सा लिया।

केंद्रीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज गरियाबंद पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में जागरूकता रथ के साथ एक सैकडा से अधिक बाइक सवार पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर रैली में हिस्सा लिया।

रैली कोर्ट रोड, फ़ारेस्ट होते हुए गौरव पथ पहुची जहां से तिरंगा चौक होते हुए रैली बाज़ार चौक पार करते हुए पुराने हुए वापस एसपी ऑफिस पहुंची। जहां इस हेलमेट जागरूकता रैली का समापन हुआ साथ ही इस कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल से आए बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
दौरान बच्चों को यातायात नियमों व सुरक्षा की जानकारी दी गई।

हेलमेट सुरक्षा कवच- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल ने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है यह सड़क दुर्घटना है नियमों की अवहेलना करने के कारण होती है लोग अक्सर बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाते हैं साथ ही कार सवार भी सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते हैं। इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में ना रख कर लोग लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं।

यातायात के नियमों का पालन करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है इसी कड़ी में आज केंद्र के निर्देशन में गरियाबंद में भी जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। आज हेलमेट जागरूकता रैली शहर में निकाली गई है जिससे लोग हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग कर यातायात के नियमों का पालन करें।

18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के हाथों में गाड़ी ना दे पालक- नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन

यातयाते सुरक्षा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में कार्यक में आए नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने लोगो और बच्चों को यातायात सुरक्षा को लेकर कहा मैं ख़ुद एक पालक हूँ और जब मेरे बच्चे गाड़ी की चावी लेते है और वे जब तक घर वापस नई आजाते बेहद घबराहट होती है हमे गाड़ी चलाते हुए हमेशा अपना फ़ोकस सामने रखना है अग़ल बग़ल ध्यान नहीं देना है और बिना लायसेंस के गाड़ी नहीं चलानी है हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे। वैध लाइसेंस के बिना वाहन संचालन नहीं करेंगे। बिना हेलमेट के मोटर सायकिल/ स्कूटर नहीं चलाएंगे। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलाएंगे। पैदल यात्री एवं सायकल सवार को सम्मान प्रदान करेंगे। कभी भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन / इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। वाहन से किसी भी प्रकार का स्टंट नहीं करेंगे। शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियमों आदेशों का पालन करेंगे।एवं गरियाबंद ज़िले के वाहन चालकों से यातायात नियमों के अनुसार ही वाहन चलाने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ लेने की अपील की नपा अध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की वही आत्मानंद स्कूल से आये बच्चों की विशेष माँग पर वहाँ एक लाख रुपये के कार्य के साथ एक वाटर कूलर देने की घोषणा की

इस कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित- नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोंटेक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल अशोक वाडेगौकर आरटीओ अधिकारी डीएसपी गोपाल वैश्य डीएसपी निशा सिन्हा थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े सभापति आसिफ़ मेमन किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश भाई ठक्रक्र विनायक दासवानी रिज़वान मेमन धमेंद्र ठाकुर रिंकु ठाकुर गज्जू कश्यप


There is no ads to display, Please add some

Related post

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना फेल

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर…

नक्सलियों द्वारा आमजन एवं सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना को जिला…
बिना डिग्री इलाज, झोलाछाप डॉक्टरों  कर रहे हैं जिला स्वास्थ्य विभाग से आंख मिचौली…

बिना डिग्री इलाज, झोलाछाप डॉक्टरों कर रहे हैं जिला…

गरियाबंद/छुरा। आपको बता दे कि इन दिनो अभी गर्मी का मौसम चल रहा है तापमान 40 सेंटीग्रेट अधिक चल रहे हैं…
छाल क्षेत्र में हाथी के बाद ,भालू का दहशत हमले से फारेस्टगार्ड की माँ की हुई मौत

छाल क्षेत्र में हाथी के बाद ,भालू का दहशत…

Raigarh। छाल क्षेत्र में हाथी के बाद भालू ने दहशत फैला दिया है । आज छाल क्षेत्र में भालू के हमले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *