
गरियाबंद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.11.2023 के करीबन 10.00 बजे मृतक नेम सिंग ध्रुव गौरा-गौरी देखने गया था ग्राम सेंदर के बाजार चीक रंगमंच के उपर कुछ लोग ताश खेल रहे थे, केशलाल साहू भी वहां मौजूद था जिसे नेमसिंग ध्रुव देखकर बोला कि ढाबा भाई जीत रहे हो क्या कहने पर केशलाल साहू उर्फ ढ़ाया एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा नेमसिंग ध्रुव को गाली गलौज कर हाथ मुक्का, कोहनी से मारपीट किया जिससे नेमसिंग ध्रुव का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से परिजन द्वारा शासकीय जिला अस्पताल महासमुंद ईलाज हेतु ले गये जहां डॉक्टर साहब द्वारा चेक करने पर फौत होना बताये
मृतक नेमसिंग ध्रुव के शव का पी०एम० कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक नेमसिंग ध्रुव का मृत्यु का कारण
हृदयगति रुकने से हो सकती है जो कोरोनरी धमनी की बिमारी के वजह से हुआ प्रतीत हो रहा है लेख किया गया है। मृतक नेमसिंग ध्रुव के परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया है जिन्होने ने अपने-अपने कथन में लेख कराया है कि ग्राम सेंदर के बाजार चौक रंगमंच के उपर कुछ लोग ताश खेल रहे थे जहां पर केशलाल साहू भी वहां मौजूद था जिसे नेमसिंग ध्रुव देखकर बोला कि ढ़ाबा भाई जीत रहे हो क्या कहने पर केशलाल साहू उर्फ ढ़ाबा के द्वारा नेमसिंग ध्रुव को गाली गलौज कर हाथ मुक्का, कोहनी से मारपीट किया तथा रंगमंच के नीचे नेमसिंग ध्रुव को वहां खड़े सेशन साहू, टेमन साहू, देवराज साहू, नोस साहू के द्वारा भी हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे नेगसिंग ध्रुव का स्वास्थ्य खराब होने से सीएचसी फिंगेश्वर ईलाज के लिए लेकर गये जहां डॉ०. द्वारा नेमसिंग ध्रुव का उचित ईलाज के लिए जिला महासमुंद भेजने पर जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये जहां डॉ० द्वारा नेमसिंग ध्रुव को चेक करने करने पर मृत घोषित किया गया।
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त सबूत एवं गवाहों के कथन के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक के साथ आरोपियो का पूर्व से विवाद या रंजिश नही था अचानक उत्पन्न हुए विवाद में आक्रोशित एवं उत्तेजीत होकर उत्तावलेपन से जाति सूचक साले गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मृतक नेमसिंह ध्रुव को मारपीट करना प्रारंभ कर दिया इसके साथ अन्य रोशन साहू, टेमन साहू, देवराज साहू एवं नोस साहू के द्वारा भी उत्तेजना में आकर मृतक के साथ जाति सूचक साले गंदी गंदी की गाली गलौज कर हाथ मुक्के कोहनी से मारपीट की गई जिसमें ऐसी कोई चोट पहुंचाने का आशय नहीं था जिससे मृतक की जान को जोखिम उत्पन्न हो, इस प्रकार उक्त लोगों द्वारा बगेर आशय के एवं जीवन को संकटापन्न करने वाले घोटो के ज्ञान के बिना मारपीट की घटना कारित की गई जो आक्रोश जनित उतावलेपन से किये गये कार्य का परिणाम रही, एवं मृतक नेमसिंह ध्रुव को उक्त लोगो द्वारा हाथ मुक्का एवं कोहनी से मारपीट किया है जो अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाम आरोपी
1. फेशलाल साहू पिता लेखराम साहू उम्र 35 वर्ष
2. टेमन लाल साहू पिता खुमान लाल साहू उम्र 22 वर्ष
3. नोश राम साहूकार पिता शिवराम साहूकार आयु 22 वर्ष 4. देवराज साहू पिता शिवराम साहूकार आयु 24 वर्ष
5. राकेश रोशन साहू पिता लेखिका राम साहू की उम्र 30 वर्ष
सभी साकिनान सेंदर थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद (छ.ग.)