
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर संभाग आईटी प्रकोष्ठ के संगठन सचिव बने आदित्य साहू
- ChhattisgarhKurud
- December 29, 2023
- 287
कुरूद। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आईटी प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया जिसमें कुरूद के आदित्य साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आई टी प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के संगठन सचिव का पद पर मनोनीत किया गया
तत्पश्चात उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं प्रदेश संयोजक (आई.टी. प्रकोष्ठ) द्वारिका साहू व दानेश साहू , अध्यक्ष, रायपुर संभाग ( आई.टी. प्रकोष्ठ) के अनुसंशा पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ( आई.टी. प्रकोष्ठ) रायपुर संभाग में संगठन सचिव के रूप में सेवा करने हेतु अवसर प्रदान करने के लिए सभी सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के पदाधिकारी के द्वारा मुझे जो दायित्व सौपा गया है जो विश्वास समाज के लोगों ने मुझ पर जातया हैं उसे पर निरंतर खरा उतरने का प्रयास करने की बात कही |