बुजुर्गों को पेंशन व राशन घर पहुंच सेवा देने शासन प्रशासन से अपील छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान

बुजुर्गों को पेंशन व राशन घर पहुंच सेवा देने शासन प्रशासन से अपील छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान

 

गरियाबंद। छुरा आदिवासी बहुल्य क्षेत्र गरियाबंद जिले में आज भी अति गरीब वर्ग के आदिवासियों के लोग निवास रद्द है ऐसे में पेंशन व राशन नहीं मिल पाने से काफी ज्यादा समस्याओं से जूझना पड़ता है ऐसे ही मामला ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी छुरा ब्लॉक मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर दूरी से पेंशन के लिए छुरा के बैंकों में आना पड़ता है जिससे अनेकों परेशानियों का सामना हितग्राहियों को करना पड़ता है जिससे पेंशन की कुछ राशि लाने ले जाने में खत्म हो जाता है बढ़ती हुई महंगाई के चलते इतने कम पेंशन से महीने का गुजारा पेंशनधारीयो का हो पाना काफी मुश्किल हो चुका है जिससे नही महीने भर का राशन का समान खरीद पाते हैं चावल के लिए राशन दुकानों में भी अधिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है राशन दुकान जाते हैं तो उंगलियां फिंगर नहीं बताने से भी राशन नहीं मिल पाते ऐसे ही एक बुजुर्ग महिला 83 वर्षीय जोहतरी बाई गाड़ा जो कि घर से कहीं जा नहीं पाती और उनके परिवार बैंक में पैसे के लिए आते हैं तो बैंक में बोला जाता है कि उन्हें लेकर आना पड़ेगा और पेंशन नहीं मिल पाता और उन्हें उस बुजुर्ग महिला को बैंक ले जाना भी मुश्किल हैं जिसके चलते पेंशन के लिए हो रही है परेशानी यही समस्या राशन दुकानों में भी उंगलियों की फिंगर नहीं बताने से होने लगी है ऐसे काफी बुजुर्ग महिला पुरुष है जिन्हें पेंशन व राशन के लिए काफी समस्याओं के चलते भटकने को हो चूके है मजबूर बुजुर्गों को हो रही परेशानियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के द्वारा नए राज्य सरकार से बुजुर्गों की समस्याओं को तत्काल दूर करने अपील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *