विधानसभा निर्वाचन की परिणाम 3 दिसंबर कृषि उपज मंडी के परिसर में होगें मतगणना

विधानसभा निर्वाचन की परिणाम 3 दिसंबर कृषि उपज मंडी के परिसर में होगें मतगणना

 

गरियाबंद (khabarbharat36)। जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के द्वारा प्रेसवार्ता में बताया गया जिले में दो विधानसभा में चुनाव सम्पन्न कराई है जिले 454860 मतदाता है जिसमें 386728 मतदाता अपनी बहुमुल्य कीमती समय देकर मतदान कर चुनाव सम्पन्न कराएं। वहीं विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम में 274 मतदान केंद्र से कुल मतदान 84.03% जिसमें पुरष 112163 महिला 116167 टोटल 228335 मतदान किए है साथ ही बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 के 299 मतदान केंद्र में 86.02% पुरुष 111278 महिला 115244 टोटल 226525 दोनों विधान सभा मिलाकर 386728 मतदान किए गए हैं। जिसमे दिव्यांग 5633 मतदाता भी शामिल हुए। 85.02% मतदान हुए हैं।

कृषि उपज मंडी के परिसर में होगें मतगणना

विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम एवं 55 बिन्द्रानवागढ़ हेतु मतगणना दिनांक 03.12.2023 को समय प्रातः 08:00 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर गरियाबंद में किया जावेगा। जिसमे मतगणना हेतु अभ्यर्थी एवं निर्वाचन / गणना अभिकर्ता की उपस्थिति में विधानसभावार निर्मित स्ट्रांग रूम दिनांक 03.12.2023 को प्रातः 07:00 बजे खोला जायेगा। सर्वप्रथम डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना की जावेगी। विधानसभा क्षेत्र 54-राजिम एवं 55-बिन्द्रानवागढ़ हेतु कृषि उपज मंडी परिसर गरियाबंद में पृथक-पृथक बनाये गये मतगणना हॉल में 14-14 टेबल में मतगणना कार्य किया जावेगा। डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा किया जावेगा, जिसके लिए विधान सभावार 2-2 टेबल लगाया गया है। मतगणना कार्य में नियोजित किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को पेन, कागज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाईल आदि ले जाने पर प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना परिसर में बिना आई.डी. कार्ड के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। मतगणना हेतु विधानसभावार मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर ली गई है एवं प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु भी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर ली गई है एवं प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।मतगणना स्थल कृषि उपज मंडी परिसर, गरियाबंद में मीडिया सेंटर बनाया गया है, जिसमें राउण्डवार अभ्यर्थी को प्राप्त मतों की जानकारी प्रदर्शित होती रहेगी। मतगणना दिवस को प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को 01-01 एनालॉग 10. कैलकुलेटर प्रदाय की जावेगी। मतगणना हॉल में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं / मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हाल में निम्नलिखित सामग्री साथ ले जाने की अनुमति होगी कोरा कागज,मतपत्र लेखा प्ररूप 17सी भाग-1 की प्रति,रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय की गई EVM/VVPATs की सूची जो मतदान केन्द्र में प्रयोग लायी प्लास्टिक पेन/पेंसिल आदि।


There is no ads to display, Please add some

Related post

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना फेल

Gariaband: नक्सली के मंसूबे पर फेरा पानी आईईडी लगाकर…

नक्सलियों द्वारा आमजन एवं सुरक्षा बलों को जान से मारने की नियत से आईईडी लगाकर विस्फोट करने की योजना को जिला…
बिना डिग्री इलाज, झोलाछाप डॉक्टरों  कर रहे हैं जिला स्वास्थ्य विभाग से आंख मिचौली…

बिना डिग्री इलाज, झोलाछाप डॉक्टरों कर रहे हैं जिला…

गरियाबंद/छुरा। आपको बता दे कि इन दिनो अभी गर्मी का मौसम चल रहा है तापमान 40 सेंटीग्रेट अधिक चल रहे हैं…
छाल क्षेत्र में हाथी के बाद ,भालू का दहशत हमले से फारेस्टगार्ड की माँ की हुई मौत

छाल क्षेत्र में हाथी के बाद ,भालू का दहशत…

Raigarh। छाल क्षेत्र में हाथी के बाद भालू ने दहशत फैला दिया है । आज छाल क्षेत्र में भालू के हमले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *