अंचल में ठंड दे रही दस्तक गरम कपड़ो का बाजार सज गया
- ChhattisgarhGariyaband
- November 20, 2023
- 171
गरियाबंद। छुरा शनैः शनैः ठंड बढ़ रही है। लोगों के गरम कपड़े निकलने लगे है। वैसे नवंबर आधा से ज्यादा निकल गया है परंतु ठंड जैसी पड़नी चाहिए नहीं पड़ रही है। लोगों का मानना है कि इधर अब ठंड तेजी से बढ़ेगी। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम ने हल्की सी करवट लेते हुए लोगों को गरम कपड़े निकालने कर दिया है। इस वर्ष की जबरदस्त बारिश के बाद अब ठंड का आगाज शुरू होने जा रहा है। प्रातः हल्की ठंड रहती है। उसके बाद दोपहर को मामूली ठंड व शाम ढलते ही ठंड का एहसास होने लगा है। ठंड को देखते हुए अंचल के दर्जनों से अधिक दुकानों में गरम कपड़े का स्टोर व प्रदर्शन बिक्री के लिए होने लगा है। क्षेत्र में पंजाब व दिल्ली से गरम कपड़ो के गठान बड़े पैमाने पर दुकानों में पहुंच चुके है। कपड़ा दुकानों में उनी टोपी, शाल, जैकेट, स्वेटर, बच्चों के जैकेट व स्वेटर टोपी मोजे वहीं जेन्टस जैकेट, स्वेटर, हुडी, कॉलर वाला जैकेट, हाफ स्वेटर, हाफ जैकेट की नई वैरायटी व नई रेंज क्षेत्र में बिक्री के लिए सज गई है। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई का असर गरम कपड़ों के बाजार पर भी पड़ा है फलस्वरूप चार सौ रूपये लेकर तीन हजार रूपये तक के गरम कपड़ों के अनेक आयटम बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। बहरहाल ठंड की शुरूआत अब हुई है। उम्मीद है कि आने वाले 15 दिन में कड़ाके की ठंड के साथ गर्म कपड़ों के बाजार में चहल पहल बढ़ जायेगी। कई लोग संभावित ठंड को देखते हुए अभी से गरम कपड़े खरीदने बाजार में निकल पड़े है। दुकानदारां का कहना है कि बच्चों के गरम कपड़े अभी ज्यादा बिक रहे है वहीं स्कूल जाने वाले बच्चें भी विभिन्न स्कूलों द्वारा निर्धारित कलर के अनुसार गरम कपड़े स्वेटर व जैकेट खरीदने लगे है। कंबल रजाई की बिक्री भी हो रही है।