छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलकूद ग्राम पंचायत भेंडरी में हुआ संपन्न

छत्तीसगढिया ओलंपिक खेलकूद ग्राम पंचायत भेंडरी में हुआ संपन्न


गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का ग्राम पंचायत भेंडरी प्रांगण में हरेली पर्व के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब भेंडरी के तरफ से 17 से 19 जुलाई तक आयोजित किया गया।खेल का सरपंच मोहनलाल साहू एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के उपस्थिति में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।खेल का शुभारंभ सरपंच मोहनलाल साहू एवं युवा मितान क्लब के अध्यक्ष खेमुराम साहू द्वारा गेड़ी चढ़कर किया गया।तीन दिवस में16 प्रकार के खेलों प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया यह खेल 18 वर्ष,18से 40एवं 40 से अधिक आयु समूह के पुरूष एव महिला प्रतिभागियों के लिए आयोजित था।गेड़ीदौड़,फुगड़ी,100 मीटर दौड़,सँखली,लम्बी कूद,लंगड़ी दौड़,रस्सा कस्सी,कबड्डी, खो-खो,पिठ्ठूल, गिल्ली डंडा,भंवरा,कुश्ती,बिल्लस, रस्सी कूद,बाटी(कंचा)आदि खेलों का आयोजन किया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं एव ग्रामीणों ने भाग लिया।खेल के द्वितीय दिवस छत्तीसगढ़ शासन तेल घानी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू का आगमन हुआ ,साहू जी उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से अपने छुपे प्रतिभा को आगे लाने का अवसर प्रदान किया जो बहुत प्रशंसनीय कार्य है, उनके द्वारा बच्चों को प्रश्न पूछा गया सही उत्तर देने वाले बच्चों नगद पारितोषिक प्रदान कर बच्चों को प्रेरित किया।समापन 19 जुलाई को खेल मैदान भेंडरी सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों एवं खेलो को सम्पन्न कराने वाले निर्णायक शिक्षकों का भी मेडल भेंटकर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्राम विकास समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्राथमिक शाला भेंडरी के प्रधान पाठक भागचंद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने सरपंच मोहनलाल साहू,प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चंद्रभूषण साहू,सचिव झम्मन पटेल,शिक्षक गण लालजी सिन्हा, टीकूराम ध्रुव,रेखराम निषाद, प्रदीप साहू,ईश्वरी प्रसाद साहू,जगमोहन साहू,महेश्वर कुमार महेंद्र,परमेश्वर निषाद,देवांगन मेडम राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष खेमुराम साहू,उपाध्यक्ष वासुदेव साहू, निखिलेश साहू,खुमान साहू,टिकेश्वर साहू,पुरुषोत्तम साहू,ठमेश्वर ध्रुव,महेंद्र ध्रुव,गुलाप साहू,जनक साहू,हेमसिंह साहू,धनेंद्र साहू,गोपीचंद साहू,धरमवीर ध्रुव, बाल्मिकी ध्रुव ,एकांत साहू सहित राजीव युवा मितान क्लब भेंडरी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
बीजेपी प्रत्याशी रिखी राम यादव सोशल मीडिया और जनसंपर्क में आगे

बीजेपी प्रत्याशी रिखी राम यादव सोशल मीडिया और जनसंपर्क…

बीजेपी प्रत्याशी रिखी राम यादव सोशल मीडिया और जनसंपर्क में आगे गरियाबंद। चुनावी माहौल में लगातार बढ़ती सरगर्मी के बीच बीजेपी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *