
धमतरी। सोमवार को हरेली मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंशानुरूप सी-मार्ट व लघु वनोत्पाद विक्रय केन्द्र संजीवनी में इस बार गेड़ी बिक्री कराईं। साथ ही हरेली पर वन विभाग द्वारा जिला की आवर्ती चराई गौठानों, विभिन्न स्थानों व परिक्षेत्र के जंगलों में पौधे रोपण किया गया। कुरूद के भखारा स्थित गौठान में पौधारोपण हुआ। उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत मगरलोड,केरेगांव,वन परिक्षेत्र के बनरौद,मारदापोटी गौठान में कुम्हड़ा पंचायत के सरपंच, पंच, स्व-सहायता समूह के सदस्यों ने पौधों का रोपण किया।बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र में सात बहना कोलियारी परिसर, कोर्रेमुडा, नगरी वन परिक्षेत्र के मुक्तिधाम में धमतरी वन परीक्षेत्र अंतर्गत झिरिया रुद्री नहरपार में पौधे रोपण हुआ। साथ ही ग्रामीणों को पौधा वितरण किया गया।