आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज छुरा राज के समाजिक सामुदायिक भवन के लिए तहसीलदार को सौंपे मांग पत्र
- गरियाबंद न्यूजछत्तीसगढ़
- July 12, 2023
- 269
छुरा। आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज छुरा राज के समाजिक सामुदायिक भवन बनाने के लिए तहसील दार अंकुर रात्रे से मुलाकात कर माँग पत्र सौपे।
ज्ञात हो कि सर्व आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज छुरा राज के समाजिक भवन के लिए क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ला के द्वारा भवन बनाने दस लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
खरखरा पंचायत के सरपंच केदार ध्रुव और सचिव भीषम कोषले व समाज के सदस्य पण्डरीपानी के निवासियो के द्वारा शासकीय कचना ध्रुवा महाविद्यालय के पास लगा हुआ जमीन दिखाया गया था ।जिसे पंचायत के द्वारा प्रस्ताव देकर सामाजिक भवन निर्माण करने की बात कही गयी थी। नकल नक्शा के लिए समाज के प्रतिनिधियों के माध्यम से हलका पटवारी झामन
यादव से मांगा गया तो उन्होने कहा की वह शासकीय जमीन किसी अन्य के नाम आनलाईन दर्ज हो गया है।
समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि किसी भी और कोई भी शासकीय जमीन को बाला- बाला कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर क्या चड़वा सकता है?इसकी उच्चस्तरीय जांच करवायेंगें।
तहसीलदार अंकुर रात्रै ने तुरंत संज्ञान लेने की बात कहकर दो-तीन दिनो में जाँच कर समाज को न्याय दिलाने की आश्वासन दिया।
समाज के प्रमुखों में छ ग सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, राज अध्यक्ष शिवदर्शन सिंह ध्रुव, छुरा सर्कल के अध्यक्ष कोमल सिंह ध्रुव, प्रमुख सलाहकार बृजलाल ध्रुव सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।