जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

बच्चों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर कराया गया शाला प्रवेश
गरियाबंद जिले के सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवीन शिक्षा सत्र 2023-24, 26 जून से प्रारंभ हुआ। जिसमें गरियाबंद जिले के समस्त विकासखण्ड गरियाबंद, फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर एवं देवभोग के विभिन्न शालाओं में जन प्रतिनिधी गण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, गणमान्य नागरिक, स्कूल स्टॉफ एवं नवीन छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में वर्षाऋतु के बरसते रिमझिम पानी में बड़े हर्ष उल्लास के साथ शाला प्रवेश उत्सव 2023-24 प्रारंभ किया गया। शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ विकासखण्ड गरियाबंद से शासकीय हाईस्कूल मालगांव में अतिथि हाफिज खान अध्यक्ष, संदीप सरकार पार्षद, प्रेम सोनवानी सदस्य, विकासखण्ड देवभोग से शासकीय कन्या उ.मा.वि. देवभोग में अतिथि अरूण सोनवानी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति व सदस्य  सिद्धेश्वर ठाकुर, लक्ष्मीनारायण अवस्थी, विकासखण्ड मैनपुर से शासकीय प्राथमिक शाला झरियाबाहरा में अतिथि सुन्दर सिंह, विकासखण्ड फिंगेश्वर से शासकीय उ.मा.वि. बिजली देवी सम्पत व अन्य शाला में मानया गया, विकासखण्ड छुरा में स्वामी आत्मानंद विद्यालय छारा व अन्य शालाओं में समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गण, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक गण के उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें नवीन प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक, मिठाई, गणवेश, पाठ्य पुस्तक तथा निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। इस अवसर पर नवीन छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति अनुशासित रहने और अपने उज्जवल भविष्य में अच्छे कामों के प्रति अग्रसर होने की आह्वान किया गया।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *