हरिबोल के जयकारे के साथ रथयात्रा में शामिल हुए हजारों भक्तगण

हरिबोल के जयकारे के साथ रथयात्रा में शामिल हुए हजारों भक्तगण

 

क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू हुए शामिल

 

छुरा। महाप्रभु भगवान जगन्नाथ भैया बलभद्र और मैया सुभद्रा की रथयात्रा प्रति वर्ष की भांति मानस मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए इससे पूर्व प्रातः 10:00 बजे मानस मंदिर में पुजारी योगेश पांडेय द्वारा छुरा राजघराने के राजा यशपेन्द्र शाह की उपस्थिति एवं मानस मंदिर के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ बलभद्र एवं सुभद्रा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई पश्चात रथ को फूलों की लड़ियों से सजाया गया जनरेटर के माध्यम से लाइट डेकोरेशन किया गया शाम 5:00 बजे पुनः भगवान की पूजा अर्चना कर तथा रथ की पूजा अर्चना कर तीनों विग्रह को रथ पर आरूढ़ कराया गया छेरा पहरा की रीति को मंदिर समिति अध्यक्ष ओंकार शाह पूर्व विधायक ने निभाया साथ ही उपस्थित बच्चे युवा बुजुर्ग एवं महिलाओं ने रथ की डोर को हाथों में थाम कर रथ खींचने की परंपरा का निर्वहन किया रथ यात्रा में प्रथम पंक्ति में ध्वजवाहक बच्चे एवं युवा पश्चात बैंड बाजा पश्चात रथ खींचने वालों की टोली चल रहे थे रथ के पीछे महिलाओं की टोलियां बड़ी संख्या में चल रही थई भक्तगणों ने बीच-बीच मे अपने घरों के पास आरती उतारी एवं प्रसाद प्राप्त किया 15 फीट ऊंचे रथ पर विप्रगणों द्वारा भक्तजनों व दर्शनार्थियों को गजामूंग का प्रसाद वितरण किया गया रथयात्रा मानस मंदिर से बस स्टैंड बजरंग चौक शिव चौक मस्जिद लाइन होते हुए मामूली पारा से बड़े महल पश्चात छोटे महल में मौसी गुण्डीचा के यहां राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची भगवान की वापसी देवशयनी एकादशी को होगी रथ यात्रा में मंदिर समिति के साथ-साथ शिक्षक मानस परिवार, सेवक समाए, व्यापारी,कर्मचारी व महिला मंडल के सदस्यों की बड़ी उपस्थिति रही रात्रि में सभी के लिए भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की गई रथयात्रा में क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू ने भी रख खींचकर भगवान का आशीर्वाद लिया रथ यात्रा में प्रमुख रूप से बाला महाराज कामता प्रसाद तिवारी, बजरंग पांडे,भोला पांडे,शीतल ध्रुव,होमन सोनी,अशोक मक्खू दीक्षित,गोपाल सोनी,टंन्केश्वर देवांगन,मोहनलाल साहू,संतराम निर्मलकर,बजारु निषाद,सुभाष बैगा,सफर सचदेव,मोनू सेन, मिथिलेश सिन्हा,नीरज नायक, निखिल साहू,गजेंद्र साहू,विक्कू चंद्राकर,कुलेश्वर सिन्हा,उज्जवल जैन,यशवंत यादव,अर्जुन धनंजय सिन्हा,नरेंद्र पटेल, भोलेशंकर जयसवाल,मोनू दीक्षित,अखिल चौबे,शैलेंद्र दीक्षित,आकाश दीक्षित,मयंक सोनी,कैलाश सोनी, गणेशु राम साहू,विनोद देवांगन,हीरालाल साहू,विमल पुरोहित,पुखराज ठाकुर,ललित वर्मा,संदीप सोनी,चित्रसेन यदु, देवनारायण यदु,राधेलाल सिन्हा, रोशन देवांगन,राहुल नामदेव, गोपाल निषाद,शिव निर्मलकर, आशीष देवांगन सुमित कुमार एवं पुष्पराज शाह प्रमुख थे रथ यात्रा के दौरान पुलिस ने अच्छी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

Related post

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण

जिले में कालाबाजारी मुनाफाखोरी रोकने कृषि केन्द्रों का औचक…

  गरियाबंद। जिला प्रशासन के द्वारा उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी / मुनाफाखोरी रोकने तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर कृषकों…
गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया

गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट…

  गरियाबंद पुलिस द्वारा की तत्परता से ग्राम कोपरा पैरावट में लगी आग पर काबू पाया गया   पैरावट में लगी…
100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त 

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन…

100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्त    आबकारी विभाग मुंगेली की बड़ी कार्रवाई मुंगेली। जिले में अवैध…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *