राजनीतिक गलियारों में मची हलचल 300 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा आख़िर क्या है पूरी ख़बर पढ़े

(Khabarbharat36)राजिम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठित होने का प्रयास कर रही है। साथ ही कांग्रेस जोड़ों से अभियान चला रही है।वही इसके विपरीत कांग्रेस को राजिम विधानसभा में 300 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा, दे दिया है ,दरसल मामला तर्रा निवासी जनपद सदस्य संतोष सेन को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित करने वा कार्यवाही की बात को ले कर 300कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया ,विगत दिनों तर्रा सड़क चक्काजाम में अपने ही पार्टी के विधायक व मंत्री के खिलाफ नारे लगाने का है ।

आरोप, जनपद सदस्य संतोष सेन ने लगाया था मुर्दाबाद के नारे,वही जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें निष्कासित करने की बात कही है, तर्रा सहित आसपास के गांव के 300 कार्यकर्ताओं ने सामुहिक इस्तीफा, दे दिया है सामुहिक इस्तीफे से राजिम विधानसभा में राजनीतिक हलचल तेज।

लगभग 300 सौ कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा ।प्रशासनिक महामंत्री ओंकार सिंह ठाकुर को सौपा।जिसमे निम्न लोगो ने इस्तीफा दिया , लीला राम साहू बूथ अध्यक्ष, नेतु साहू गौठान समिति अध्यक्ष, कुमार पटेल बूथ अध्यक्ष, धनजी पुरैना बूथ अध्यक्ष, पुनीत साहू सेक्टर प्रभारी,सिकन्दर बंजारे सेक्टर सहसचिव,प्रेमिन बाई यादव बूथ सचिव, नीलकंठ साहू सह सचिव, हेमन्त यादव, स्वर्णलता साहू,गजानंद साहू,बलदाऊ यादव, बल्लू साहू लोमश साहू डिगेश साहू,पीलाबाई साहू,भुनेश्वरी यादव,दुलेश्वरी साहू, मेहत्तर साहू, शामिल थे।

सन्तोष सेन जनपद सदस्य

वही इस  मामले पर जनपद सदस्य सन्तोष सेन से हमारे संवाददाता से बातचीत की गईं तो उन्होंने कहा कि ग्रामवासी की मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ना  गुनाह है। तो मैं ये गुनाह बार बार करूँगा। क्योकि मैं एक जनप्रतिनिधि हु। और जनप्रतिनिधि के नाते मैं आम जनता के साथ हमेशा खड़ा रहुँगा। और ये ग्राम तर्रा की  क्षेत्र के हर एक गांव लड़ुगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page