पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन पर बधाई देने बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- May 2, 2023
- 316
रायपुर में बना स्टेडियम, राजिम का लक्ष्मण झुल्ला, केनाल रोड और स्टाप डेम को रेखांकित करता केक रहा आकर्षक
गरियाबंद। पूर्व कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर गरियाबंद से उनके खास समर्थक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मेमन के नेतृत्व देर रात 12 बजे ही गरियाबंद से बड़ी संख्या में उनके समर्थक बधाई देने रायपुर शंकर नगर स्थित निवास पहुंचे। इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी गफ्फु मेमन ने पूर्व मंत्री अग्रवाल के हाथों केक कटवाया और उन्हें अपने हाथो से केक खिलाते हुए स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी। नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने बताया की इस बार रायपुर में बने स्टेडियम, राजिम का लक्ष्मण झुल्ला, केनाल रोड और स्टाप डेम को रेखांकित करता केक कटवाया गया। ज्ञात हो कि ये कार्य पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रयास से हुए है। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, आशीष शर्मा आसिफ मेमन, सागर मयाणी, वंश गोपाल सिन्हा, प्रह्लाद ठाकुरभी मौजुद थे।