आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति को यंगेस्ट वाईस चांसलर सम्मान डा.आनंद महलवार बने यंगेस्ट वाईस चांसलर
- Uncategorized
- April 26, 2023
- 312
गरियाबंद छुरा। 25 अप्रेल, अपोलो कालेज ऑफ फॉर्मेसी रायपुर में ”प्लांट टिशू कल्चर“ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें देश एवं प्रदेश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविदों ने अपने व्याख्यान दिये। आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार को इस राष्ट्रीय सेमीनार में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के समापन सत्र मे ”यंगेस्ट वाईस चांसलर“ तथा ”आउट स्टैंडिंग एकेडिमिक एम्सलेंस अवार्ड“ की घोषणा की गई।
आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद महलवार को इस सेमीनार में ”यंगेस्ट वाईस चांसलर“ का अवार्ड प्रदान किया गया । ज्ञातव्य हो कि यह सम्मान भारत के सभी कुलपतियों के उम्र के गणना के आधार पर दिया गया साथ ही आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय द्वारा वनांचल क्षेत्र में स्थापित होने के बावजूद रोजगार परक, उद्योग अनुरूप एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम की उपलब्धता तथा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे निरंतर उत्कृष्ठ कार्यो से प्रदेश तथा देश में उच्च शिक्षा में एक अहम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। इन उपलब्धियों को देखते हुये विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आनंद महलवार को ”आउट स्टैंडिंग एकेडिमिक एम्सलेंस अवार्ड“ से भी सम्मानित किया गया।
डा. आनंद महलवार ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकगण, उपलब्ध सुविधाये एवं छात्र छात्राओं के संयुक्त कार्यो के परिणाम स्वरूप ही आज हमें आउट स्टैंडिंग एम्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. महलवार ने अपने संबोधन में अपोलो कालेज के प्राचार्य डॉ. योगेश पाउनिकर तथा आयोजकों को धन्यवाद देते हुये इस सम्मान हेतु आभार व्यक्त किया।