इंटर स्कूल स्पोर्ट्स स्पर्धा तीन दिवसीय, अंतर शालेए प्रतियोगिता
- खेलगरियाबंदछत्तीसगढ़
- April 18, 2023
- 386
गरियाबंद। जिले में स्थित श्रद्धा पब्लिक स्कूल में आज 17 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को इंटर स्कूल स्पोर्ट्स स्पर्धा का शुरुवात मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया |आज सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर और श्रद्धा पब्लिक स्कूल के बीच मैच का आयोजन हुआ, जिसमें टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सरस्वती शिशु मंदिर ने लिया| बल्लेबाजी करने उतरी श्रद्धा पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 66 रन लक्ष्य दिया ,जिसमें आशीष सिन्हा ने नाबाद खेलकर सबसे ज्यादा 45 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने सातवें ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिए जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के चंदन ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलायी।
स्पर्धा के दूसरे दिवस क्रिकेट में श्रद्धा पब्लिक स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गरियाबंद के बीच मैच खेला जाएगा, इसके अलावा शतरंज ,अंताक्षरी, कैरम , जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर श्रद्धा पब्लिक स्कूल व स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रतिभागी बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेंगे|
इस आयोजन का आनंद लेने में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे इस आयोजन को सफलता पूर्ण संचालित करने में श्रद्धा पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य श्री उग्रसेन मेहर सर, खेल प्रभारी ममता साहू ,रामस्वरूप सर, विकास शर्मा, जयेश देवांगन , नंद कुमारी साहू, पूजा साहू, बबीता देवांगन , सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।