फिंगेश्वर विकासखंड से लगे ग्राम कुण्डेल को भगवा ध्वज से सजाया गया, रामनवमी को लेकर जोरशोर से तैयारी
- गरियाबंदछत्तीसगढ़रामनवमी
- March 29, 2023
- 389
गरियाबंद। फिंगेश्वर विकासखंड से लगे ग्राम कुण्डेल में 30 मार्च दिन गुरूवार को श्रीराम नवमी के अवसर पर भगवान श्री राम की विशाल शोभायात्रा निकालकर अनेक धार्मिक कार्यक्रम किये जायेंगे जिसके लिये श्रीराम युवा संगठन ग्रुप व समस्त ग्रामवासी ने तैयारियां की जा रही है। पूरे ग्राम एवं सड़क किनारे को भगवा ध्वज व तोरण पताको से सजाया गया है। ग्राम के मुख्य मार्ग सहित श्री हनुमान मंदिर से लेकर स्कूल चौक तक चारो तरफ सिर्फ भगवा ध्वज ही नजर आ रहा है।
श्रीराम जन्मोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। 30 मार्च गुरूवार को श्री हनुमान मंदिर कुण्डेल में विशेष पूजा अर्चना के बाद विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा ग्राम में भ्रमण करेगी।