आज से पंचायत सचिव संघ एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- गरियाबंदछत्तीसगढ़हड़ताल
- March 16, 2023
- 622
छुरा – गरियाबंद जिले में पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतिय प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। उपरोक्त संदर्भित विषयांतर्गत लेख है कि छ.ग. के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023-24 में शासकीय करण करने हेतु पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था। किन्तु बजट में पंचायत सचिव के शासकीय करण के संबंध में कोई पहल नहीं होने से छ.ग. के समस्त पंचायत सचिवों में रोष व्याप्त है। छ.ग. पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पंचायत सचिव के एक सूत्रीय मांग परिविक्षा अवधि पश्चात् शासकीय करण के संबंध में सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो छ.ग. में कार्यरत सभी पंचायत सचिव काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मुख्य रूप से छुरा सचिव संघ ब्लाक अध्यक्ष कृषलाल सिन्हा, कांसीराम साहु , रेवा साहु , गजेन्द्र साहु , रामगोपाल साहु , तिरथ , रामखेलावन , द्वारिका सेन , फागुन नेताम , उल्लास बघेल , रामचरण , समस्त चुरा सचिव संघ हड़ताल पर रहे।