दर्रीपारा : छिन्दौला सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 

मैनपुर दर्रीपारा – जिला मुख्यालय गरियाबन्द से लगभग 50 किमी दूर अति दुर्गम, घने जंगल एवं पहाड़ से आच्छादित घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस उपमहानिरीक्षक (अभि0) केरिपुबल रेंज रायपुर  संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर 65 बटालियन की नवीन एफ ओ बी ग्राम – छिन्दौला स्थित जी/ 65 कम्पनी परिसर में  विजय कुमार सिंह कमाण्डेन्ट 65 बटालियन के नेतृत्व में शनिवार  को सिविक एक्शन प्रोग्राम तथा चिकित्सा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस मौके पर  रविन्द्र सिंह, उप० कमा० पी० वैरवनाथन, उप कमा०,  अनुभव गौड, चिकित्सा अधिकारी, जावेद अली सहायक कमा०, अनुज शर्मा ई०ई० पी0डब्लयु०डी०, डॉ० इसु लाल पटेल मेडिकल सुपरवाईजर मैनपुर, डॉ० गजेन्द्र धुर्वे बीएमओ,मोहन साहू सीएचसी मैनपुर  एवं बटालियन के जवानों के साथ-साथ छिन्दौला, फरसरा, दबनई, खोला एवं लूथापारा के साथ-साथ आस पास के गाँवों के लगभग 415 ग्रामिणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें ज्यादा संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल रहे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को कम्बल, साड़ियां, मच्छरदानी, लूंगी, चप्पल, गमछा, अतिरिक्त खाद्य सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों की चिकित्सा जाँच की गई तथा निःशुल्क दवाईया अपलब्ध कराई गई उपस्थित सभी आगन्तुकों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा मध्यान्ह भोजन करवाया गया। लोगों के चेहरे पर मुस्कान के साथ साथ संतोष और सीआरपीएफ के प्रति आभार परिलक्षित हो रहा था, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नवीन कैम्प स्थापित होने से दुर्गम क्षेत्र तक बिजली एवं सड़क का निर्माण शुरु हो गया है जिससे आदिसमय से शहरी क्षेत्र से दूर रहने वाले ग्रामीणों के चेहरे पर परिवर्तन की ख़ुशी स्पष्ट दिख रही थी, इस अवसर पर विजय कुमार सिंह कमांडेंट 65 वीं वाहिनी ने नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए आस पास के ग्रामीणों को भयमुक्त जीवन यापन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं साथ ही उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, इसके अतिरिक्त वाहिनी कमांडेंट महोदय ने अवगत कराया की ऐसे कार्यक्रम जहाँ एक ओर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय जनता, ग्रामीणों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में सहायक है, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा की जा रही गतिविधियों को भी उजागर करने में भी कारगर है, सिविक एक्शन प्रोग्राम के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय जनता के साथ मिलकर क्षेत्र में ही रही नक्सली गतिविधियां समाप्त करने एवं अमन और क़ानून की स्थिति बनाएँ रखना है, इस अवसर पर केरिपु बल एवं छत्तीसगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारीयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस के अन्य जवान तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page