विशेष पिछड़ी कमार जनजाति का निशुल्क इलाज सुनते ही समाजसेवी मनोज पटेल हालचाल जानने श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल पहुंचे
- गरियाबंदछत्तीसगढ़श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल
- March 1, 2023
- 403
छुरा : विशेष पिछड़ी कमार जनजाति का निशुल्क इलाज श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा में किया गया।
गरियाबंद ब्लांक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंद्रानवागढ़ आश्रित ग्राम बागडबरा से विशेष पिछड़ी जनजाति के तीन व्यक्ति इसमें से एक लड़की दिव्यांग और एक छुरा ब्लॉक के रवेली से कमार जनजाति का बुजुर्ग इलाज के लिए श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल में आकर अपना इलाज निशुल्क में कराया गया। इनकी जानकारी होते ही समाजसेवी मनोज पटेल ने हॉस्पिटल पहुंचकर इन सभी मरीजों की जानकारी ली गई । विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के मरीजों द्वारा कहां गया कि हम पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं इस प्रकार श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क इलाज किया गया।