
गरियाबंद कांग्रेस भवन मे पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामा चरण शुक्ल की जयंती पुष्पमाला अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़जयंती
- February 27, 2023
- 491
गरियाबंद – कांग्रेस भवन मे ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामा चरण शुक्ल की जयंती पुष्पमाला अर्पित कर मनाये । हाफिज खान ने कहा कि स्वर्गीय पंडित श्यामा चरण शुक्ल की जयंती कृषक दिवस के रूप मे मानते है ।शुक्ल जी किसान हितेषी थे। उन्होंने बांधे बनवाएं ।राज्य के वरिस्टतम राजनीतिज्ञ श्री श्यामचरण शुक्ल मे अपना राजनीतिक जीवन वर्ष 1942के भारत छोड़ो आंदोलन से शुरु किया ।उन्हे तत्कालीन मध्यप्रदेश की राजनीति मे प्रारंभ से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने रहने का गौरव प्राप्त है।
श्यामचरण शुक्ल रायपुर जिला कांग्रेस के अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी तक सदा ही महत्वपूर्ण पदो पर आसीन रहे है।
दैनिक महकौशल के संपादक श्री शुक्ल ने 1962 मे राज्य विधानसभा मे प्रवेश किया और निरंतर निर्वाचन होते रहे ।
उन्हे वर्ष 1969-72, 1975-77 तथा वर्ष1989-90 मे मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का गौरव मिला।1990 मे वह राज्य विधानसभा मे विपक्ष के नेता रहे और अब छत्तीसगढ़ राज्य की राजनीति मे सक्रिय है। जिसमे नरेन्द्र देवांगन ,ओम राठौर,मो हाफिज खान प्रेम सोनवानी,अवधराम यादव, सेवाराम गुप्ता,मुकेश रामटेके ,अमृत पटेल ,राजेश साहू ,पंडा वर्मा,घनश्याम ओगारे,सूरज निषाद, नंदू गोस्वामी, वीरेंद्र सेन