छत्तीसगढ़ की राजनीति में कभी भी भूचाल आ सकता है जानिए क्य़ा कुछ कहा : टी.एस सिंहदेव
- Chhattisgarhभिलाईराजनांदगांवस्वास्थ्य विभाग
- January 28, 2023
- 704
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ की राजनीति में कभी भी भूचाल आ सकता है स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव लगातार कांग्रेस में चल रही हलचल को मीडिया के सामने ला रहे हैं इस बीच उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लेकर कहा कि रमन सिंह मेरे बड़े भाई हैं उन्हें मेरी चिंता है हालांकि उन्होंने ठीक दूसरी लाइन में यह भी कह दिया कि लेकिन मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा पर उनकी बातों ने ऊपरी तौर पर संकेत दे दिए हैं कि कांग्रेस में अभी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
बुधवार को राजनांदगांव के प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सर्किट हाउस में टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य की बात भी कही और भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से नकार दिया. अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र में किये गए वादे को पूरा करने की भी बात कही है. बहरहाल इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले भविष्य में और भी रास्ते टीएस सिंहदेव के लिए खुले हुए हैं.
भाजपा ज्वाइन करने से किया इंकार
टीएस सिंहदेव ने कहा कि “मैं कभी भी भाजपा में नहीं जाऊंगा और ना ही कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी बनाउगा. क्योंकि राजनीतिक पार्टी बनाने में ज्यादा पैसा लगता है.” उन्होंने यह भी कहा कि “आने वाले समय में मेरा राजनीतिक भविष्य क्या होगा, वह समय ही बताएगा.”
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर रमन सिंह पर ली चुटकी
साथ ही सिंहदेव ने विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. मेडिकल कॉलेज और प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि “रमन सिंह मेरे बड़े भाई हैं और वह मेरी चिंता करते हैं. लेकिन मैं अपनी देख रेख कर सकता हूं और रमन सिंह को मैं आश्वस्त कर दूंगा.”
घोषणा पत्र के वादे होंगे पूरे
टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र को लेकर कहा कि “घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी मेरी थी. घोषणा पत्र में जो जो बातें कही गई है, उसका पालन किया जाएगा. घोषणा पत्र में हवा हवाई कोई बात नहीं है. घोषणा पत्र में जो बातें है, उसे पूरा किया जाएगा.”