ग्राम पंचायत दुल्ला में नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती मनाया गया
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- January 25, 2023
- 400
छुरा।ग्राम पंचायत दुल्ला में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाया गया सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर पूजा अर्चना किया गया और साथ ही साथ ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल,मिडिल स्कूल,प्राथमिक स्कूल,के छात्र-छात्राओं के जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के बारे में और ग्राम पंचायत कार्य के बारे में चर्चा किया गया और पशु विभाग से मुर्गी का चूजा का वितरण किया गया प्रमुख रूप से क्षेत्रीय जनपद सदस्य दीपक चंद्राकर के द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के भैसामुडा़ के महिला समूह को वितरण किया गया और मुर्गी चूजा पालने से महिला समूहों को बहुत फायदा होगा।जिसमें प्रमुख रुप से यशवंत ठाकुर सरपंच,कुलेश सचिव,उमा दीवान रोजगार सचिव,रणजीत ठाकुर पंच,राम लाल यादव,रमेश सेन ग्राम पटेल,टकेचद चन्द्राकर,भगवान सिंह ध्रुव ग्राम सभा अध्यक्ष,हिरऊराम ध्रुव,एवं महिला समूह के अध्यक्ष व ग्रामीण जन उपस्थित थे।