
गरियाबंद। राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक परिवर्तन संस्था निवसीड के द्वारा ग्राम पंचायत मरौदा के आश्रित ग्राम बम्हनी में युवाओं के प्रेणास्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संस्था सब्जेक्ट एक्सपर्ट टीकाराम नागेश द्वारा बताया गया कि आज के दिन युवाओं को अपने समाज देश को विकसित करने का सोंचने का एक सुअवसर प्रदान करता है,युवाओं में आदम्य,साहस,धैर्य,श्रम,विवेक होता है, यही समय युवा अनुसरण कर समाज राष्ट हित मे अपना मूल्य निर्वाह करना चाहिए,और अन्य विषयों में चर्चा किया गया जो समाज और देश हित के लिए उपयोगी सिद्ध हो।इस मौके पर युवा वर्ग से जागेश्वर नेताम जी अपने उदबोधन में विवेकानंद जी के गुणों को ग्रहण करने के लिए जोर दिया गया,इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य, पंच, युवा साथी व ग्राम के आयोजक एवं समस्त ग्राम के जागरूक महिला,पुरूष की भागीदारी सराहनीय रहा।