हथियार प्रशिक्षण के लिए केंद्रित दृष्टि, मजबूत पकड़ और सही उद्देश्य जरूरी – सागर शर्मा

हथियार प्रशिक्षण के लिए केंद्रित दृष्टि, मजबूत पकड़ और सही उद्देश्य जरूरी – सागर शर्मा

राजिम। नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी विद्यालय राजिम में युवा दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स वेपन ट्रेनिंग में शामिल हुए। 27 सी जी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं सूबेदार मेजर प्रथम सिंह के मार्गदर्शन तथा नगर के एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों को वेपन ट्रेनिंग दिया गया, जिसमें शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय सहित सेठ फूलचंद स्मृति महाविद्यालय नवापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद, शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के 300 से अधिक छात्र सैनिक उपस्थित रहे।

रामबिशाल पांडे सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि एनसीसी के ए, बी, एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा में शस्त्र प्रशिक्षण वेपन ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण सिलेबस के रूप में है जिसका प्रशिक्षण सामान्य ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को नहीं दिया जाता, इसलिए इस विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में एनसीसी बालक और बालिका कैडेट्स ने वन शॉट, वन किल (एक गोली, एक दुश्मन) के आदर्श वाक्य के साथ हथियार चलाना सीखा। हथियार खोलना और जोड़ना, हथियार की साफ-सफाई, मैगजीन भरना, सही सिस्त लेते हुए निशाना लगाना, ट्रिगर ऑपरेशन, फायरिग रेंज के नियमों आदि की जानकारी दी गई। एस एल आर रायफल, प्वाइंट 22 डीलक्स राइफल आदि के बारे में खोलने एवम जोड़ने के बारे में विस्तार से बताया तथा फायरिंग पोजीशन, सिद्धांत, डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया

उन्होंने बताया कि एनसीसी के द्वारा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में विकास अच्छे नागरिक बनने के गुणों का विकास होता है, तथा उनमें लीडरशिप क्वालिटी का भी विकास होता है, एवं ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एनसीसी के माध्यम से होता है।
प्रशिक्षण में एनसीसी बटालियन द्वारा प्रमुख रूप से जे सी ओ केशव दत्त, बी एच एम मुकेश सिंग, बी एच एम गिरीश चंद्रा तथा विभिन्न महाविद्यालय, स्कूल के एनसीसी अधिकारी जिनमें थर्ड ऑफिसर पुरषोत्तम वर्मा,थर्ड आफिसर तोषी ध्रुव,एस सहित केयर टेकर श्री बंजारे एवं सीनियर अंडर आफिसर परमीत कुमार, जूनियर अंडर आफिसर विकाश ध्रुव, सुनीता साहू, सी एच एम अश्वनी साहू, मनीष ,ललित भेमेस्वरी, सी एच एम तेजेश सोनकर, सी क्यू एम एच मुकेश साहू, माधव धीवर आदि उपस्थित थे। इस वेपन प्रशिक्षण में कैडेट्स में हथियारों को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

Related post

Raipur news: सरकारी स्कूलों में अब हर साल ग्रीष्मकालीन शिविर होंगे आयोजित: मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Raipur news: सरकारी स्कूलों में अब हर साल ग्रीष्मकालीन…

Raipur news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ राजधानी रायपुर के बजाय राज्य के सुदूर…
Gariaband breaking: राजस्व अमला बुलडोजर लेकर पहुंचे चाय की दुकान हटाने,नगर पालिका अध्यक्ष ने रुकवाई

Gariaband breaking: राजस्व अमला बुलडोजर लेकर पहुंचे चाय की…

  Gariaband breaking: गरियाबंद 15 साल से काबिज चाय वाले के टपरा हटाने बुलडोजर लेकर पहूंची राजस्व अमला तो बचाव में…
महतारी वंदन योजना पांचवी किश्त: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लगभग 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में 653 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि अंतरित की

महतारी वंदन योजना पांचवी किश्त: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

महतारी वंदन योजना पांचवी किश्त: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त एक जुलाई को जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *