छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में रायपुर संभाग गरियाबंद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- January 10, 2023
- 474
छुरा।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गरियाबंद जिले की रही धूम प्रदेश में पहली बार हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे गरियाबंद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।पारंपरिक खेलों के इस टर्नामेंट में 0से18 वर्ष पुरुष वर्ग दौड़ में पारस तारक ने द्वितीय,गेड़ी दौड़ 18 से 40 वर्ग में डिगम चंद ने तृतीय,0से 18 वर्ष संखली में महिला टीम जिसमें कुमारी लीना साहू,लिली,मोहनी,भारती,प्रेमलता,नेहा,गायत्री ने भाग लिया उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।40+ महिला फुगड़ी में आसोबाई ने एक घंटे 31मिनट58सेकंड का नया रिकॉर्ड बना कर प्रथम स्थान पाया।वहीं रस्साकसी जिसमे छुरा ब्लॉक की महिलाएं श्रीमती देवला नागेश,हेमलता साहू,जयंती,सेवती ठाकुर,यास्मीन सेन,ललिता नागेश,किरण नागेश,सरिता नेताम, हिरौंदी नेताम थी ने 40+में अपने बाहुबल का दम दिखाते हुए प्रथम स्थान पाया गेड़ी दौड़ में दशोदाबाई ध्रुव जो कि सरपंच पद पर भी हैं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंजलि खलको मैडम के सफल मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।खेल मैनेजर,कोच,पीटीआई और सपोर्ट स्टॉफ के रूप नारायण निर्मलकर,गिरवर निषाद,खिलेश्वर साहू,पुराणिक नागेश,श्रीमती गंगा साहू,शिखा महाधिक,ममता दधीचि,मो.अनवर,संजीत निषाद,डुमेश्वर ध्रुव,नकुल साहू,वेदराम ध्रुव,ओमप्रकाश दीवान ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उनकी जीत पर बधाई दी है।।