शाकंम्भरी सेवा संस्थान का अभिनव पहल देवार परिवार के स्कूली बच्चों को पेन कापी वितरण,किया सम्मान
- गरियाबंदछत्तीसगढ़
- January 2, 2023
- 462
छुरा। नगर पंचायत छुरा के आवासपारा में निवासरत देवार जाति लोहा टीपा कचड़ा काटुन बिनने को मजबूर रहते हैं।
इकट्ठा कर कबाड़ी दुकान में बेच कर अपना जीवन चलाते हैं गरीबी स्थिति होने के कारण अपने बच्चों को सही शिक्षा देने में असमर्थ होते हैं जिसके कारण उनके बच्चों को भी यह काम करना पड़ता है बाकी बच्चों के तरह ऐसे परिवारों के बच्चों को अच्छे कपड़े भी नसीब नहीं हो पाता इसे देख गरियाबंद जिले के समाजसेवी व इंडियन रेडक्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने मुलाकात कर शासन प्रशासन से अपील किया कि देवार जाति के बच्चों के शिक्षा लिए सरकार विशेष ध्यान दें ताकि बच्चों को कबाड़ी कचड़ा बिनना ना पड़े बाकी जाति के बच्चों की तरह यह बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले। इस मौके पर श्रीमती प्रियंका देवार, श्रीमती कुंती बाई देवार, श्रीमती अनिता बाई देवार, श्रीमती चांदनी बाई देवार, श्रीमती मंजू बाई देवार और समाजसेवी मनोज पटेल, गावस्कार निषाद, रेखराम ध्रुव उपस्थित रहे।